होली के रंग, टीबी मरीजों संग। मरीजों के घर पहुंच पोषण की पोटली व गुलाल भेंट कर उनके साथ होली मनाया गया।
25 मार्च 2024, सोमवार
संस्थान द्वारा होली का पर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया से सम्बंधित धुरिया भाट मुसहर टोली, बनवारी टोला, भैसहाँ इत्यादि के गोद लिए गए टीबी मरीजों और उनके परिजनों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान मरीजों को जन सहयोग से गुड़, भुना चना, सत्तू, गजक, पावर वीटा से युक्त पोषण की पोटली और गुलाल व गुजिया भी भेंट किया गया। प्रायः सामाजिक उपेक्षा का सामना करने वाले मरीज अपने घर नयी दिशा सदस्यों को पाकर खुश दिखे।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया के वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक श्री आशुतोष मिश्र, एसटीएलएस टेकुआटार श्री निशांत मिश्र, शिक्षक श्री ऋषिकेश पटेल, श्री अशोक गुप्ता, श्री अरविंद पटेल, श्री नगीना यादव, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।
मरीजों हेतु पोषण की पोटली और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले सज्जनों को धन्यवाद व आभार के साथ सभी को होली की शुभकामनाएं।