मातृ दिवस 12 मई 2024 के अवसर पर संस्थान द्वारा अहिरौली बाजार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 24 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

12 May 2024
अहिरौली बाजार कुशीनगर
अहिरौली बाजार कुशीनगर

मातृ दिवस के अवसर पर संस्थान द्वारा अहिरौली बाजार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 24 रक्तवीरों ने किया रक्तदान।
12 मई 2024, रविवार

     संयुक्त जिला चिकित्सालय कुशीनगर में रक्त आपूर्ति की कमी न हो इस हेतु संस्थान द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर हाटा विकास खण्ड के कसया रामकोला मार्ग पर स्थित अहिरौली बाजार चौराहे के पंचायत भवन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के अंग्रेजी विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो0 प्रशिला शैम मैंम ने फीता काटकर किया।
   शिविर में 24 रक्तवीरों ने रक्तदान किया जिनमें श्री सत्येंद्र कुमार मिश्र, श्री अभिषांक शर्मा, श्री संतोष राव, श्री रंजीत राय, श्री दुर्गेश तिवारी, श्री शिवेंद्र राय, कानूनगो श्री हरि शंकर सिंह, श्री परवेज अहमद सिद्दीकी, श्री अनूप कुमार, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री कृष्ण कुमार मिश्र, श्री जितेंद्र गुप्ता, श्री बजरंगी कुमार, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, श्री इम्तेयाज अहमद, श्री खुर्शीद आलम, श्री विवेक चंद्र पाल, श्री संतोष कुमार दुबे, नयी दिशा संयुक्त सचिव सीए श्री अंजनी नंदन सिंह, श्री नीतीश कुमार, श्री कृष्ण मोहन, श्री अमित शर्मा, नयी दिशा उपाध्यक्ष श्री इंद्र कुमार मिश्र, श्री अभिषेक कुमार पांडेय शामिल रहे। सभी को अंगवस्त्र, पौधा व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
   रक्त संग्रह का कार्य कुशीनगर और गोरखपुर के सरकारी ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। जिसमें श्री एजाज अहमद, श्री विंध्यवासिनी पांडेय, रिंकी यादव जी, श्री राम विनोद सिंह, श्री नीतीश कुमार, श्री सुरेंद्र यादव, श्री राकेश मिश्र, श्री दिलीप उपाध्याय, श्री घनश्याम पांडेय, श्री इश्तेयाक शामिल रहे।
   इस अवसर पर श्री मुस्तुफा खां, श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, श्रीमती रागिनी पांडेय, सुश्री ममता कश्यप, श्री मिथिलेश सिंह, श्री राधेश्याम गौड़, श्री शिव कुमार पांडेय, श्री देवानंद गौड़, श्री दिनेश जायसवाल, श्री जेपी यादव, श्री धर्मेंद्र गौड़, श्री सतवंत यादव, श्री डिम्पल पांडेय, श्री सरवरे आलम, श्री अनिल तिवारी, श्री मनीष यादव, श्री संजय पाण्डेय, श्री हर गोविंद राव, मो0 सरफराज, श्री अयूब खान, श्री सरवरे आलम, श्री कौशल जायसवाल, श्री रमाकांत मिश्र, श्री मनोज यादव, श्री जयराम पटेल, श्री रमेश जायसवाल, श्री अजय कुमार, श्री पेशकार गौड़, श्री निकेश गोस्वामी, श्री आनंद राय, श्री स्वामी नाथ चौधरी, श्री दीना नाथ ओझा, श्री अमन जायसवाल, श्री लखन मद्देशिया, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से रक्तवीरों सहित शिविर में सहभागी सभी को धन्यवाद व आभार।