LIC में कार्यरत श्री अमित कुमार शर्मा ने जन्मदिन 26 अक्टूबर 2023 पर किया पौधरोपण

26 October 2023

एलआईसी में कार्यरत श्री अमित कुमार शर्मा ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण।
26 अक्टूबर 2023, गुरुवार

   संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में सहायक शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत श्री अमित कुमार शर्मा ने अपनी अर्धांगिनी श्रीमती आरती दुबे (प्रभारी प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय महुअवा कारखाना), बच्चे लाडले अमृतांश विशिष्ट, लाडली अदित्रि विशिष्ट के साथ जन्मदिन के सुअवसर पर पौधरोपण किया। पौधरोपण में नयी दिशा से जुड़ी शिक्षिका सुश्री मधुलिका पूजा व श्रीमती ममता शर्मा सक्रिय रूप में शामिल रहीं। 
   नयी दिशा परिवार की तरफ से श्री अमित सर को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।