पर्यावरण संरक्षण : लाडली सान्वी ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण।
15 जनवरी 2024, सोमवार
पौधरोपण संग जन्मोत्सव के क्रम में लाडली सान्वी के जन्मोत्सव पर माता श्रीमती श्वेता गुप्ता, स्वाति जायसवाल जी, कान्हा जायसवाल जी, आन्या जायसवाल जी, सुश्री मधुलिका पूजा जी इत्यादि ने कसया वृद्धाश्रम में पौधरोपण कर जन्मोत्सव मनाया और वृद्धजनों को फल भेंट किया। इस दौरान आश्रम की प्रबंधक श्रीमती रज्जो राजा, श्री विकास श्रीवास्तव सहित अन्य स्टाफ भी पौधरोपण में शामिल हुए।
नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडली को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।