प्राथमिक विद्यालय भरटोली पकवाइनार के बच्चों में वितरित हुई शिक्षण सामग्री। प्रधानाध्यापक श्री राजेश शुक्ल जी की लाडली राजवी के जन्मदिन पर हुआ पौधरोपण।
24 जुलाई 2024, बुधवार
संस्थान द्वारा जन सहयोग से पढ़ेगा भारत, बढ़ेगा भारत अभियान चलाकर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण करने के क्रम में नगर पालिका परिषद कुशीनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय भरटोली पकवाइनार में बच्चों को कॉपी, कलम, रबर, पेंसिल, कटर आदि भेंट कर पढ़ने व आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजेश शुक्ल जी की लाडली बिटिया राजवी के जन्मदिन पर पौधरोपण भी हुआ और बच्चों में केक व मिठाई भी बटीं।
यह शुभ कार्य बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर के अवकाश प्राप्त प्रवक्ता गुरुवर श्री सुरेश प्रसाद गुप्ता, श्री राजेश शुक्ल, श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह, श्री बदरूज्जमा सिद्दीकी, श्री दिलीप सिंह, श्री अविनाश शुक्ल, श्री हरीन्द्र चौरसिया, श्री कृष्ण मोहन, श्री अमर प्रकाश पांडेय, श्री चंद्रपाल सिंह, श्री आलोक तिवारी, श्रीमती कांति देवी, श्रीमती रीता देवी, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
आयोजन में सहभागी सभी का आभार।