पर्यावरण संरक्षण : लाडली लारेब ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण।
8 मार्च 2024, शुक्रवार
पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान से जुड़कर कसया निवासी लाडली लारेब कुलसुम ने परिजनों व शुभचिन्तकों के साथ पौधरोपण किया व जन्मदिन की खुशियां बांटी।
इस सुअवसर पर माताजी श्रीमती उमिल कुलसुम, दादाजी श्री मेहंदी हसन, शालिका खातून, नेहा, जेनी, जिया, फिइम, मधुलिका पूजा आदि उपास्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडली को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।