लाडली भव्या के जन्मदिन पर भव्य पौधरोपण का आयोजन

02 May 2023
मधवापुर
मधवापुर

लाडली भव्या के जन्मदिन पर भव्य पौधरोपण का आयोजन।
2 मई 2023, मंगलवार

पौधरोपण संग जन्मोत्सव

   संस्थान द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के अंतर्गत नयी दिशा परिवार के अंग मधवापुर निवासी श्री प्रकाम्य चतुर्वेदी जी की लाडली भव्या के जन्मोत्सव पर भव्य पौधरोपण का आयोजन किया गया।
   इस अवसर पर श्री सरस्वती चतुर्वेदी, श्री आशुतोष चतुर्वेदी, श्री टिंकू त्रिपाठी, श्री भृगुरासन चौधरी, श्री अमर सिंह, श्री रजत चतुर्वेदी, श्री गोविंद सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से बिटिया को जन्मदिन की अनंत बधाई, शुभकामनाएं व शुभाशीष।
सादर।
हरिओम, नयी दिशा परिवार।