लाडली अनिका ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण।
31 अगस्त 2024, शनिवार
संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में फाजिलनगर विकास खण्ड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय गौराखोर में नयी दिशा से जुड़ी शिक्षिका सुश्री मधुलिका पूजा की देख रेख में लाडली अनिका पांडेय के जन्मदिन पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर बिटिया की माता श्रीमती प्रीति पांडेय, पिता श्री नागेंद्र पांडेय, प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंद्रावती देवी, श्रीमती धर्मावती देवी, श्रीमती पार्वती देवी, श्रीमती किरन देवी, सिद्धि चौहान जी, किरन चौहान जी, बाल मंडली सत्यम, अमित, शिवम, सुमित, कृति, हिमांशु, रोहित, जटाशंकर, आशीष, चांदनी, नैना, निहारिका, शुभम आदि उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से बिटिया को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।