लाडले युग के जन्मोत्सव 8 फरवरी 2024 पर हुआ पौधरोपण

08 February 2024
भठही बाबू स्थित जूनियर हाईस्कूल
भठही बाबू स्थित जूनियर हाईस्कूल

पर्यावरण संरक्षण : लाडले युग के जन्मोत्सव पर हुआ पौधरोपण 
8 फरवरी 2024, गुरुवार

   संस्थान द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव के क्रम में कुशीनगर जनपद के हाटा विकास खण्ड के ग्राम सभा भठही बाबू स्थित जूनियर हाईस्कूल भठही राजा के प्रधानाध्यापक श्री प्रवीण राव ने अपने लाडले युग के जन्मोत्सव पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर बच्चों में मिष्ठान वितरित किया।
   इस सुअवसर पर पूर्व शाखा प्रबंधक श्री नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, शिक्षक श्री अमित सिंह, श्री देवानंद गौड़, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडले को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।