पर्यावरण संरक्षण : लाडले विवान ने जन्मोत्सव पर किया पौधरोपण।
19 फरवरी 2024, सोमवार
संस्थान द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में नयी दिशा से जुड़ी शिक्षिका श्रीमती ममता शर्मा जी ने अपने सुपुत्र लाडले विवान से जन्मदिन के सुअवसर पर रावत पार गांव स्थित ननिहाल में एवं तत्पश्चात वर्तमान निवास कसया में पौधरोपण कराया। इस पुनीत कार्य में पंडित श्री गणेश जी, नानी श्रीमती सरिता देवी, मौसी कविता शर्मा जी, पिता श्री ऋषिकेश शर्मा, श्रीमती आरती दुबे, अमितांश जी, अदित्रि जी, सुश्री मधुलिका पूजा आदि सहभागी रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडले विवान को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।