लाडले वैभव कृष्ण के जन्मदिन पर हुआ पौधरोपण।
3 मई 2023, बुधवार
पौधरोपण संग जन्मोत्सव
संस्थान द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कुशीनगर में योग प्रशिक्षक श्री आदित्य द्विवेदी जी के लाडले वैभव कृष्ण द्विवेदी के जन्मदिन के सुअवसर पर कसया में देवरिया रोड पर स्थित स्वास्तिक मेडी केयर परिसर में आंवले के पौधे का रोपण कर जन्मोत्सव मनाया गया। आदित्य जी से नयी दिशा परिवार को 1100₹ का प्यार भी प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर श्री दिव्यम द्विवेदी, श्री सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, डा0 गौरव मणि त्रिपाठी, डा0 राजेश गुप्ता, श्री अंगद पांडेय, श्री विवेक द्विवेदी इत्यादि उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडले को जन्मदिन की अनंत बधाई, शुभकामनाएं व शुभाशीष।
सादर।
हरिओम, नयी दिशा परिवार।