लाडले रुद्रांश ने जन्मदिन 2 फरवरी 2024 पर पौधरोपण किया

02 February 2024
कसया
कसया

पर्यावरण संरक्षण : लाडले रुद्रांश ने जन्मदिन पर पौधरोपण किया।
2 फरवरी 2024, शुक्रवार

   संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में कसया निवासी श्री अयोध्या नारायण पांडेय व श्रीमती तपस्या पांडेय के लाडले रुद्रांश ने बाबाजी श्री मार्कण्डेय पांडेय, सेवानिवृत्त मार्केटिंग इंस्पेक्टर व दादीजी श्रीमती कुसुम पांडेय के देख रेख में जन्मदिन के सुअवसर पर पौधरोपण किया। यह पुनीत कार्य शिक्षिका सुश्री मधुलिका पूजा के माध्यम से सम्पन्न हुआ।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडले को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।