लाडले दीपेश ने जन्मदिन 20 अप्रैल 2024 पर किया पौधरोपण

20 April 2024
कुशीनगर
कुशीनगर

पर्यावरण संरक्षण : लाडले दीपेश ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण।
20 अप्रैल 2024, शनिवार

   संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान से जुड़कर कुशीनगर जनपद की बेटी वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय उरवा, जनपद अमेठी में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती दीपिका राय ने अपने लाडले दीपेश से जन्मदिन के सुअवसर पर विद्यालय परिसर में गुड़हल, हरसिंगार, चांदनी आदि पौधों का रोपण करा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडले दीपेश को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं एवं पुनीत कार्य हेतु दीपिका जी को धन्यवाद व आभार।