पर्यावरण संरक्षण : लाडले अमितांश वशिष्ट ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण।
22 मार्च 2024, शुक्रवार
संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान से जुड़कर शिक्षिका श्रीमती आरती दुबे के लाडले अमितांश वशिष्ट ने जन्मदिन के सुअवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान केक के साथ भी खुशियां साझा की गईं।
इस अवसर पर कु0 अदित्रि वशिष्ट, श्री तामेश्वर पाठक, श्रीमती कुसुम द्विवेदी, श्रीमती फौजिया परवीन, श्रीमती ममता शर्मा, श्री विवान शर्मा, कु0 गुनगुन शर्मा, सुश्री मधुलिका पूजा इत्यादि उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से लाडले अमितांश को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।