कसया वृद्धाश्रम के वृद्धजन होंगे साक्षर, नयी दिशा के हर हाथ कलम अभियान 25 फरवरी 2024 से जुड़ा वृद्धाश्रम परिवार

25 February 2024
कसया नगर स्थित वृद्धाश्रम
कसया नगर स्थित वृद्धाश्रम

कसया वृद्धाश्रम के वृद्धजन होंगे साक्षर, नयी दिशा के हर हाथ कलम अभियान से जुड़ा वृद्धाश्रम परिवार।
25 फरवरी 2024, रविवार

   संस्थान द्वारा देश को साक्षर बनाने में अपना योगदान देते हुए हर हाथ कलम अभियान चलाकर पढ़े लिखे लोगों के सहयोग से अनपढ़ों को साक्षर बनाने का प्रयास किया जा रहा। इस क्रम में कसया नगर स्थित वृद्धाश्रम पर संस्थान द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर वृद्धजनों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए साक्षर बनने की अपील की गई। कार्यक्रम का सकारात्मक प्रभाव रहा और वृद्धाश्रम की प्रबंधक श्रीमती रज्जो राजा के देख रेख में वृद्धजन साक्षर बनने को तैयार हुए। वृद्धजनों को आश्रम परिवार के लोग साक्षर करेंगे और इस निमित्त सभी वृद्धजनों को नयी दिशा द्वारा स्लेट, चॉक व किताब भेंट किया गया।
   इस सुअवसर पर श्री आशुतोष मिश्र, श्री राजू जायसवाल, श्री संतोष राव, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री प्रकाम्य चतुर्वेदी, श्री आशुतोष चतुर्वेदी, श्री विकास श्रीवास्तव, श्रीमती रामा प्रजापति, श्रीमती रुचि सिंह, श्री मनोज पांडेय, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
   आयोजन में सहभागी सभी को धन्यवाद व आभार