कसया नगर स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ नयी दिशा का स्थापना दिवस व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।
10 अक्टूबर 2023, मंगलवार।
संस्थान के स्थापना की 17वीं वर्षगाँठ एवं मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कसया नगर स्थित वृद्धाश्रम में "संजीवन" कार्यक्रम का आयोजन कर परिवार से दूर रह रहे बुजुर्गों को भावनात्मक मजबूती देने का प्रयास किया गया। संस्था द्वारा वृद्धजनों के लिए वृद्धाश्रम को कैरम बोर्ड, लूडो इत्यादि भी भेंट किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये पौधरोपण किया गया।
इस सुअवसर पर संस्था संरक्षक डॉ0 दयाशंकर तिवारी, प्रो0 अमृतांशु शुक्ल, अध्यक्ष प्रो0 सीमा त्रिपाठी, वृद्धाश्रम की प्रबंधक श्रीमती रज्जो राजा, डॉ0 गौरव तिवारी, डॉ0 निगम मौर्य, आशुतोष मिश्र, डॉ0 रीना मालवीय, डॉ0 सत्य प्रकाश, सुश्री विशेषता मिश्रा, श्री कृष्ण कुमार जायसवाल, श्री गरिष्ठ उपाध्याय, श्री प्रकाम्य चतुर्वेदी, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री विनीत शुक्ल, श्री विकाश श्रीवास्तव, श्रीमती रमा प्रजापति, श्री सुजीत, श्री अनिल पांडेय, श्रीमती रुचि, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि सहित बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के मनोविज्ञान विषय के अधिकांश विद्यार्थी उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से आयोजन में सहभागी सभी को धन्यवाद व आभार।