झिझक छोड़ो, खुलकर बोलो
18 अप्रैल 2023
किशोरावस्था के दौरान बच्चियां अनेकों शरीरिक और मानसिक परिवर्तन से गुजरती हैं और संकोच वश इस दौरान हो रही दिक्कतों को साझा नही कर पाती। इन परिवर्तनों विशेषकर मासिक धर्म के प्रति बच्चियों को जागरूक करने तथा तैयार रहने के उद्देश्य से नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा कुशीनगर जनपद के विभिन्न जूनियर और माध्यमिक विद्यालयों में बच्चियों के साथ "झिझक छोड़ो, खुलकर बोलो" कार्यक्रम का आयोजन कर जन सहयोग से सेनेटरी पैड भेंट किया जा रहा।
इस क्रम में नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वीर सावरकर नगर स्थित सबया संविलियन विद्यालय पर बच्चियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम कर उन्हें सेनेटरी पैड भेंट किया गया।