मानवता जिंदाबाद : जन सहयोग से टीबी मरीजों को भेंट की गयी पोषण की पोटली।
28 फरवरी 2024, बुधवार
कुशीनगर जनपद को टीबी मुक्त बनाने के प्रयासों के क्रम में संस्थान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया में टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर गोद लिए गए टीबी मरीजों को जन सहयोग से गुड़, भूना चना, सत्तू, मूंगफली का दाना, गजक, पावर विटा इत्यादि से भरी पोषण की पोटली भेंट किया गया।
इस अवसर पर अधीक्षक डा0 मार्कण्डेय चतुर्वेदी, निक्षय मित्र श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, डॉ0 सत्य प्रकाश, डॉ0 निगम मौर्य सहित एसटीएलएस श्री आशुतोष मिश्र, श्री प्रकाम्य चतुर्वेदी, श्री नीरज मिश्र, श्री पंकज त्रिपाठी, श्री शुभम मिश्र, ब्लाक लेखा प्रबन्धक श्री राकेश पांडेय, एसटीएस श्री शाहिद अंसारी, एलटी श्री विजय कृष्ण द्विवेदी, श्री विनोद वर्मा, ट्रीटमेंट सपोर्टर श्री अशोक गुप्ता, श्री अवधेश सिंह, श्री गुरुदयाल, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
आयोजन में सहभागी सभी को धन्यवाद व आभार।