देव दीपावली : छोटी गंडक नदी के सोहसा-दुबौली घाट पर मंगलकामना के साथ प्रज्ज्वलित हुए आस्था के हजारों दीप।
27 नवंबर 2023, सोमवार
कुशीनगर जनपद के कसया तहसील स्थित छोटी गंडक नदी के सोहसा-दुबौली घाट पर संस्थान द्वारा देव दीपावली (कार्तिक पूर्णिमा) के सुअवसर पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोक आस्था के इस पवित्र घाट पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय कुँवर आरपीएन सिंह जी सहित सोहसा मठिया, दुबौली, मोहम्मदा, बरवापट्टी, परवरपार, परेवाटार, नरकटिया बाजार, कुरहवा, छपरा, चेगौना, फरीदपुर, भठही बाबू, गोबरही, अहिरौली बाजार, अहिरौली राय, नकहनी, चिरगोड़ा, खड्डा, जखनी, बकनहा, नटवलिया इत्यादि दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों ने आस्था के हजारों दीप प्रज्ज्वलित कर लोक मंगल की कामना की। कार्यक्रम का शुभारम्भ नदी पूजन व समारोप माँ गंगा की आरती के साथ हुआ।
नयी दिशा परिवार की तरफ से माननीय कुँवर साहब सहित आयोजन में सहभागी सभी को बहुत बहुत धन्यवाद व आभार।