डॉ0 वीना कुमारी व श्री त्रिलोक चंद्र गुप्ता के वैवाहिक वर्षगाँठ पर हुआ पौधरोपण।
24 जून 2024, सोमवार
संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण अभियान के अंतर्गत बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में वनस्पति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 वीना कुमारी व आपके पति श्री त्रिलोक चंद्र गुप्ता के वैवाहिक वर्षगाँठ के सुअवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। वैवाहिक वर्षगाँठ मना रहे दम्पति ने नयी दिशा के पौधरोपण अभियान की सराहना करते हुए संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र को अंग वस्त्र से सम्मानित कर आर्थिक सहयोग भी भेंट किया।
इस सुअवसर पर संस्था अध्यक्ष प्रो0 सीमा त्रिपाठी, उपाध्यक्ष इंद्र कुमार मिश्र, डॉ0 सत्यप्रकाश, श्री सत्येंद्र मिश्र, श्री नेबुलाल, श्री अवधेश दुबे, श्री विनीत शुक्ल, श्री अविनाश यादव, श्री अनुग्रह सिंह आदि उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से आप दोनों को वैवाहिक वर्षगाँठ की अनंत बधाई व शुभकामनाएं। ईश्वरीय कृपा बनी रहे।