डॉ0 रवि शंकर प्रताप राव ने जन्मदिन 8 अक्टूबर 2023 पर किया पौधरोपण

08 October 2023
महर्षि अरविंद विद्या मंदिर कसया
महर्षि अरविंद विद्या मंदिर कसया

डॉ0 रवि शंकर प्रताप राव ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण।
8 अक्टूबर 2023, रविवार

   संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में महर्षि अरविंद विद्या मंदिर कसया, कुशीनगर के सह प्रबंधक डॉ0 रवि शंकर प्रताप राव ने जन्मदिन के अवसर पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर के परिसर में बरगद के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
   पौधरोपण में राजकीय बौद्ध संग्रहालय के प्रभारी श्री अमित द्विवेदी, डॉ0 निगम मौर्य, डॉ0 योगेंद्र सिंह, डॉ0 प्रद्योत कुमार सिंह, डॉ0 मंजेश कुमार भारती, श्री मीरचंद, श्री आदर्श मिश्र, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि शामिल रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से डॉ0 राव सर को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं