डॉ0 आलोक त्रिपाठी व श्रीमती शिप्रा त्रिपाठी के वैवाहिक वर्षगांठ 26 अप्रैल 2024 पर माताओं को साड़ी भेंट कर सहभोज किया गया

26 April 2024
भठही राजा
भठही राजा

मानवता जिंदाबाद : डॉ0 आलोक त्रिपाठी व श्रीमती शिप्रा त्रिपाठी के वैवाहिक वर्षगांठ पर माताओं को साड़ी भेंट कर सहभोज किया गया।
26 अप्रैल 2024, शुक्रवार
   संस्थान द्वारा हाटा विकास खंड के जूनियर हाईस्कूल भठही राजा में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ0 आलोक त्रिपाठी व आपकी अर्धांगिनी श्रीमती शिप्रा त्रिपाठी के 25 वें वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर आपके सहयोग से 25 जरूरतमंद माताओं को साड़ी भेंट कर सहभोज किया गया।
   इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष प्रो0 सीमा त्रिपाठी, बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के पूर्व प्राचार्य प्रो0 अमृतांशु शुक्ल, प्रो0 राम भूषण मिश्र, डॉ0 वीरेंद्र साहू, श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, ग्राम प्रधान श्री सुभाष कान्दू, प्रधानाध्यापक श्री प्रवीण कुमार राव, श्री देवानंद धर दुबे, श्री अमित कुमार सिंह, श्री बिपिन सिंह, श्री रितेश सिंह, श्री सुमित राय, श्री मुरली मनोहर, श्री अभ्यानंदन त्रिपाठी, श्री अनिल तिवारी, श्री विनीत शुक्ल, श्री पेशकार गौड़, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
   आयोजन में सहभागी सभी को धन्यवाद व आभार।