पर्यावरण संरक्षण : ब्रह्मकुमारी की स्मिता बहन ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण।
12 जनवरी 2024, शुक्रवार
पौधरोपण संग जन्मोत्सव के क्रम में ब्रह्मकुमारी कसया की स्मिता बहन ने जन्मदिन के सुअवसर पर पौधरोपण किया। इस दौरान शशि बहन, पूजा बहन, पुष्पांजलि बहन, आशा बहन, तारा माता जी, श्रीमती ममता शर्मा, सुश्री मधुलिका पूजा, मीरा बहन इत्यादि उपस्थित रहे।
नयी दिशा परिवार की तरफ से स्मिता बहन को जन्मदिन की अनंत बधाई व शुभकामनाएं।