बोर्ड परीक्षा में सफलता हेतु विद्यार्थियों को दी गयी शुभकामनाएं। परिणाम आने पर होगा सम्मान

04 March 2024
भठही बाबू स्थित जूनियर हाईस्कूल
भठही बाबू स्थित जूनियर हाईस्कूल

बोर्ड परीक्षा में सफलता हेतु विद्यार्थियों को दी गयी शुभकामनाएं। परिणाम आने पर होगा सम्मान।
4 फरवरी 2024, रविवार

   संस्थान द्वारा हाटा विकास खण्ड के ग्राम सभा भठही बाबू स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में गांव के 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के साथ बैठक कर सफलता हेतु लेखनी भेंट कर शुभकामनाएं दी गई। परीक्षा परिणाम आने के बाद ग्रामीणांचल के मेधावियों के सम्मान की योजना है जिसकी शुरुआत भठही बाबू से की जाएगी।
   इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री सुभाष कान्दू, श्री रामदास शर्मा, श्री कमलेश मद्देशिया, श्री राहुल गौतम, श्री पेशकार गौड़, श्री इंद्रमणि मद्देशिया, कु0 सृष्टि मद्देशिया, कु0 आकांक्षा मद्देशिया, श्री संगम मद्देशिया, कु0 काजल गिरी, कु0 मुस्कान मद्देशिया, श्री सत्यम गौतम, श्री शिवम गौतम, श्री अभय कान्दू, श्री सुमित विश्वकर्मा, कु0 काजल, कु0 रितिका, कु0 अराधना, कु0 अनुष्का, कु0 अरीशा, कु0 रागिनी, कु0 संजना, कु0 प्रीति, कु0 शिवांगी, कु0 निर्जला, श्री आयुष, श्री शैलेष, श्री आर्यन, श्री सूरज, श्री अंकित, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
   नयी दिशा परिवार की तरफ से आयोजन में सहभागी सभी को धन्यवाद व आभार