भठही बाबू/ राजा ग्राम सभा में 10 जुलाई 2024 जन सहयोग से 275 बच्चों को भेंट हुई शिक्षण सामग्री

10 July 2024
भठही बाबू
भठही बाबू

भठही बाबू/ राजा ग्राम सभा में जन सहयोग से 275 बच्चों को भेंट हुई शिक्षण सामग्री। 
10 जुलाई 2024, बुधवार

   संस्थान द्वारा जन सहयोग से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट कर उनको पढ़ने व आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करने के क्रम में हाटा विकास खंड के ग्राम सभा भठही बाबू स्थित जूनियर हाइस्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर प्राथमिक विद्यालय भठही बाबू, प्राथमिक विद्यालय भठही राजा और जूनियर हाइस्कूल भठही राजा के 275 बच्चों को कॉपी, कलम, पेंसिल, जियोमैट्री बॉक्स आदि भेंट किया गया। इस दौरान विद्यालय में पौधरोपण भी हुआ और पर्यावरण संरक्षण के निमित्त पौधा भी भेंट किया गया।
     यह शुभ कार्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राम जियावन मौर्य, बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के पूर्व प्राचार्य डॉ0 डीएस तिवारी, डा0 नित्यानंद श्रीवास्तव, प्रो0 गौरव तिवारी, डॉ0 निगम मौर्य, डॉ0 सौरभ द्विवेदी, बीईओ श्री अमितेश कुमार, ग्राम प्रधान श्री सुभाष कान्दू, श्री प्रवीण राव, श्री हृदयानंद पांडेय, एआरपी श्री विनोद शर्मा, श्री नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, श्री देवानंद धर दूबे, श्री पेशकार गौड़, श्री धर्मेंद्र गौड़, श्री कन्हैया मिश्र, श्री राधेश्याम गौड़, श्री गोपी, श्री अमित सिंह, श्री तेज प्रताप सिंह, श्रीमती शैलवी वर्मा, श्री राजू कुमार, श्री धनंजय गुप्ता, श्री धीरज मिश्र, श्री मुरली मनोहर, श्री सुमित राय, श्री रितेश सिंह, श्री अनिल तिवारी, श्री अखिलेश वर्मा, श्री हजरत अली, श्रीमती रमावती देवी, श्रीमती शमसीरा देवी, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
   आयोजन में सहभागी सभी का आभार।