राष्ट्र सपूत अमर रहें : भारत रत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद जी को पुण्यतिथि पर दीपदान कर श्रद्धांजलि भेंट किया गया।
28 फरवरी 2024, बुधवार
देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर संस्थान द्वारा दीवानी न्यायालय कसया के परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा के समक्ष अधिवक्ता बंधुओं के साथ दीपदान कर भाव भीनी श्रद्धांजलि भेंट की गई। दीपदान के पूर्व उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण व पुष्पार्चन हुआ।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश पांडेय, महामंत्री श्री ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, श्री राजेश्वर सिंह, श्री जयश्री सिंह, श्री जितेंद्र पटेल, श्री अमर नाथ पटेल, श्री सोहराब अली, श्री अरविंद द्विवेदी, श्री हसमत अली, श्री दीनदयाल मल्ल, श्री दिव्य प्रकाश मणि, श्री नीरज मिश्र, श्री राकेश तिवारी, श्री अश्वनी शुक्ल, श्री रवि प्रकाश द्विवेदी, नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
आयोजन में सहभागी सभी को धन्यवाद व आभार।