"शहीद स्मारक समिति द्वारा सम्मान"
25 जनवरी 2023, बुधवार
शहीद स्मारक समिति, कसया ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दीपांजलि कार्यक्रम में नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा अनवरत किये जा रहे पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी कार्यों एवं रक्तदान शिविरों के आयोजन हेतु संस्था के प्रबंधक/ सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र को सम्मानित किया। यह सम्मान उप जिलाधिकारी कसया श्रीमती कल्पना जायसवाल, डॉ0 दया शंकर तिवारी, डा0 शुभ लाल, डॉ0 निगम मौर्य ने भेंट किया।
नयी दिशा परिवार की तरफ से शहीद स्मारक समिति एवं समिति प्रमुख श्री सुमित त्रिपाठी जी को धन्यवाद व आभार।