टीबी हारेगा, देश जीतेगा (टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम)
देश को टीबी की समस्या से मुक्ति दिलाने हेतु प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बनते हुये संस्थान द्वारा बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर के शिक्षकों एवं समाज के अन्य प्रबुद्ध जनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा के एक दर्जन से अधिक टीबी मरीजों का सहयोगी बनकर उन्हें गोद लेते हुये दवा चलने के दौरान प्रति माह मिलकर निर्धारित पोषण सामग्री जिसमें मूंगफली, सत्तू, गजक, भूना चना, गुड़, बोर्नविटा/ पावरवीटा इत्यादि सम्मिलित है भेंट किया गया।
मरीजों का सहयोगी बनने वालों में संस्था अध्यक्ष प्रो0 सीमा त्रिपाठी, प्रो0 अमृतांशु शुक्ल, प्रो0 कुमुद त्रिपाठी, प्रो0 राम भूषण मिश्र, डॉ0 सत्य प्रकाश, डॉ0 गौरव तिवारी, डॉ0 निगम मौर्य, श्री गिरिजेश त्रिपाठी, श्री सिद्धार्थ सिंह, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, डा0 ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, श्री रजनीश श्रीवास्तव, श्री विजय कांत मिश्र इत्यादि शामिल रहे।
मरीजों का सहयोगी बन संस्थान को पोषण सामग्री उपलब्ध कराने वाले सभी सज्जनों को धन्यवाद व आभार।